Duration 2:10

बिहार बेगूसराय पुलिस ने ट्रक से 40 लाख के 460 कार्टन विदेशी शराब किया बरामद, चालक गिरफ्तार

60 watched
0
2
Published 27 Oct 2021

बेगूसराय में पुलिस ने शराब लदी ट्रक को जब्त किया है। ट्रक से कुल 460 कार्टन शराब बरामद की गई है। जब्त शराब की कीमत 20 लाख से अधिक बताई जा रही है। पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने जिले के सहायक थाना सिंघौल क्षेत्र के सिंघौल पोखर स्थित एनएच 31 पर शराब जब्त किया है। ट्रक को पुलिस द्वारा रोके जाने पर चालक ने ट्रक लेकर भागने का प्रयास किया। लेकि पुलिस टीम ने कुशलता के साथ अपनी जान बचाते हुए ट्रक जब्त कर लिया। इस घटना में पुलिस टीम की जान बाल बाल बच गई। ट्रक संख्या U P 33 T/. 7677 से 460 कार्टन बरामद की गई । इसके साथ ही गिरफ्त में आए चालक की पहचान उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद अंतर्गत अतरसुइया थाना क्षेत्र के दरियाबाद गांव निवासी मोहम्मद जुनैल खान के पुत्र मोहम्मद शाहरुख खान के रूप में की गई है। गिरफ्तार चालक मोहम्मद शाहरुख खान ने बताया कि उसके आजमगढ़ निवासी अजय कुमार नामक मित्र ने गाड़ी को बरौनी के जीरोमाइल ले जाने की बात कही। थाना अध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि पुलिस के वरीय अधिकारियों के दिशा-निर्देश पर यह कार्रवाई की गई। उन्होंने बताया कि ऐसी गुप्त सूचना मिली थी कि ट्रक पर भारी मात्रा में अवैध शराब की खेप ठिकाने लगाने के लिए खगड़िया से बेगूसराय की ओर भेजी जा रही है। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष ने कुशलतापूर्वक शराब से लदे ट्रक सहित चालक को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि इस दौरान चालक पुलिस टीम को भी रौंदकर भागने का प्रयास किया था। जिसका सामना पुलिस की टीम बहादुरी से करते हुए बरामद कर ली। नमस्कार दोस्तों, आपका बहुत बहुत स्वागत है हमारे और आप सबके चैनल "Samajiksatta News Channel" जन-जन की आवाज में सामाजिक सत्ता न्यूज़ चैनल एक डिजिटल न्यूज़ वेब चैनल है। सामाजिक सत्ता न्यूज़ चैनल निष्पक्ष पत्रकारिता का विश्वसनीय नाम व पहचान है। सामाजिक सत्ता न्यूज़ चैनल के फेसबुक पेज को लाइक व फॉलो करें। चैनल Subscribe करना ना भूले। /c/samajiksattanews /results?search_query=samajiksatta https://samajiksatta.com/ https://www.facebook.com/samajiksatta https://www.twitter.com/samajiksatta https://www.instagram.com/samajiksatta_news_portal/

Category

Show more

Comments - 0