Duration 10:35

दमा (अस्थमा) केवल 10 दिन में जड़ से ख़त्म - असरदार नुस्खा - Cure Asthma Permanently in 10 Days.

Published 27 Sep 2017

दमा रोगियों के लिए और भी कारगर नुस्खे:- दोस्तों जिनको भी दमा रोग है और चाहे वो कितना भी पुराना हो तो आप सबसे पहेले ये वाला नुस्खा अपनाए। क्योकि इससे बहुत ही जल्दी रिजल्ट मिलता है, ये नुस्खा हमने विडियो में भी बताया है। नुस्खा नं 1 - आप पंसारी की दूकान से 40 से 50 रूपए का सुहागा ले आये,जिसे इंग्लिश में बोरेक्स के नाम से जानते है। इस नुस्खे को करने के लिए आप सुहागा को तवे पर सेक लीजिये और फिर चुटकी भर सुहागा (यानि चने का आधा हिस्से जितना) लेकर 2 चम्मच गरम पानी में मिला लीजिये और खाना खाने के बाद इसका सेवन कीजिये ऐसा आपको दिन में तीन बार करना है, और केवल 10 दिन में ही आपकी दमे की समस्या 80% तक ठीक हो जायेगी,और 15 दिन में तो दमा जड़ से ख़त्म हो जाएगा । नुस्खा नं 2 - दोस्तों 10-20 मोरपंख की भस्म प्राप्त करें! भस्म बनाने के लिए मोरपंख को मिटटी के कुल्हड़ में डालकर गैस पर खूब गर्म करें! ऐसा करने से मोरपंख की राख बन जाएगी! इसके बाद इसे 3-4 रत्ती यानि चिरमी के बराबर मात्रा में लेकर 1 चम्मच शहद में मिलाकर चाटें! इसको दिन में एक बार ही लेना है! इस प्रयोग को आपको 10 दिन तक करना है! इससे दमा शत प्रतिशत ठीक होगा। नुस्खा नं 3 - फूली हुई फिटकरी जिसे सुप्रा भस्म भी कहते हैं, इसकी 10 ग्राम मात्रा को 10 ग्राम मिश्री में मिलाकर चौथाई चम्मच के बराबर की मात्रा में दिन में 2 बार गुनगुने पानी या शहद से लें! दोस्तों ये एक परीक्षित नुस्खा है और इसका कोई भी साइड इफ़ेक्ट नहीं है। || दमा रोग (अस्थमा) में क्या खाना है और क्या नही || दमा रोग में कौनसी चीजें खानी है। मूंग और अरहर की दालें, सीताफल, टमाटर, गाजर, ककड़ी, एवोकेडो, खीरा, लौकी, पालक, केल, ब्रोकोली स्प्राउट, शकरकंद, अदरक, हल्दी, लहसुन, प्याज़, सेब, मेवे आदि खाये जा सकते हैं! अस्‍थमा के रोगियों को हल्का भोजन ही करना चाहिए और गुनगुना पानी खूब पीना चाहिए। दमा रोग में कौनसी चीजें नही खानी है। दूध और इससे बने खाद्य पदार्थों जैसे आइसक्रीम, दही, पनीर, इसके अलावा प्रोसेस्ड फूड, फ़ास्ट फ़ूड, अंडे, खट्टे फल, गेहूं, उड़द दाल या इससे बने पदार्थ, सोया और इससे बने पदार्थ, अरबी, कचालू, फूलगोभी, कॉफी, स्ट्रांग टी, सॉस, मादक पेय पदार्थ, ठंडा पानी और ठन्डे पेय पदार्थ, अधिक खट्टे और मिर्च मसाले वाली चीजों को भी नहीं खाना चाहिए! साथ ही केला, पपीता, चावल, चीनी और दही का सेवन भी दमा रोग में नहीं करना चाहिए ! डिब्बा बंद खाने का सेवन भी दमा रोग में नहीं करना चाहिए । अगर इस रोग से सम्बंधित आपके मन में कोई सवाल हो तो आप हमें जरुर पूछे । (धन्यवाद) Music: http://www.bensound.com/royalty-free-music

Category

Show more

Comments - 4120