Duration 25:13

जय मीनेश आदिवासी विश्वविद्यालय शिक्षा और समर्पण का परिणाम है Laxman Mina MLA Bassi हरिराम किंवाड़ा

3 170 watched
0
118
Published 7 Dec 2021

अखिल भारतीय श्री मीणा सामाजिक एवं शैक्षणिक समिति कोटा की ओर से जयपुर के इंदिरा गांधी पंचायती राज संस्थान में 28 नवंबर 2021 को स्नेह मिलन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें कोटा के रानपुर में बन रहे जय मीनेश आदिवासी विश्वविद्यालय के लिए समाज के दानवीरों ने पैंतीस लाख रुपए के चेक प्रदान किए और दो करोड़ सड़सठ लाख रुपए का सहयोग करने की मौके पर घोषणा की। इस अवसर पर जय मीनेश आदिवासी विश्वविद्यालय के निर्माण को समयबद्ध रूप से करने को लेकर विशेष चर्चा की गई। समारोह में स्वतंत्रता सेनानी लक्ष्मीनारायण झरवाल शिक्षा सहायता योजना के तहत जयपुर के प्रतापनगर बालिका छात्रावास की बालिकाओं को पुरस्कार राशि प्रदान की गई । इस मौके पर प्रताप नगर में साढे चार करोड़ की लागत से बने बालिका छात्रावास मैं सहयोग करने वाले लगभग 100 दानदाताओं का स्वागत किया और सम्मान पत्र भेंट किए गए। समारोह के मुख्य अतिथि रिटायर्ड आईएएस और महाराजा विनायक ग्लोबल विश्वविद्यालय के कुलपति के एल मीणा थे एवं अध्यक्षता बस्सी विधायक और समिति के अध्यक्ष लक्ष्मण मीणा ने की। समारोह में अखिल भारतीय श्री मीणा सामाजिक एवं शैक्षणिक समिति के निदेशक आर डी मीणा, कार्यकारी अध्यक्ष महावीर मीणा, आईआरएस भागचंद मीणा, बीपी मीणा, पूर्व संभागीय आयुक्त रघुवीर मीणा, दिल्ली आरएसी के कमांडेंट आईपीएस शिवराज मीणा समेत कोटा की पूर्व जिला प्रमुख कमला मीणा और बारां जिला प्रमुख भरत मारन ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का मंच संचालन प्रसिद्ध एंकर हरिराम किंवाड़ा ने किया। समारोह में जेवीपी मीडिया ग्रुप की ओर से बनाई गई जय मीनेश आदिवासी विश्वविद्यालय की डॉक्यूमेंट्री फिल्म का प्रसारण किया गया, जिसमें विश्वविद्यालय निर्माण के संपूर्ण रूपरेखा बताई गई । समारोह में जय मीनेश विश्वविद्यालय के निर्माण और विकास को लेकर समिति के निदेशक आर डी मीणा ने प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए स्पष्ट किया कि समाज का लगातार सहयोग मिलता रहा तो मार्च - अप्रैल 2022 तक जय मीनेश आदिवासी विश्वविद्यालय का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा और मई 2022 से विश्वविद्यालय प्रारंभ हो जाएगा, जो समाज के लिए ऐतिहासिक कार्य होगा। इस अवसर पर समाज में सामाजिक समरसता, एकता और संगठन को मजबूती देने का संकल्प लिया गया। समिति के अध्यक्ष और विधायक लक्ष्मण मीणा ने अखिल भारतीय श्री मीणा सामाजिक एवं शैक्षणिक समिति कोटा के द्वारा प्रदेश भर में किए जा रहे कार्यो से अवगत करवाते हुए समाज की इस महायज्ञ में आहुति देने के लिए समाज के प्रत्येक बंधुओं को जोड़ने की अपील की। जय मीनेश आदिवासी विश्वविद्यालय के निर्माण को लेकर समाज बंधुओं ने उत्साह पूर्ण तरीके से स्वैच्छिक रूप से अपने योगदान को मंच के माध्यम से व्यक्त किया तो पूरा सदन तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के एल मीणा ने प्रदेश के सभी छात्रावासों को आपस में जोड़ने और समन्वय बैठाने का भी आह्वान किया, इससे समाज की बात को आसानी से आमजन तक पहुंचाया जा सकेगा। इस अवसर पर वरिष्ठ आईएएस कुंजीलाल मीणा ने समाज के अधिकारी कर्मचारियों को सामूहिक रूप से योगदान करने का आव्हान किया और एक एक महीने का वेतन देने की पुरजोर अपील की, जिसका उपस्थित समाज बंधुओं ने तहे दिल से स्वागत किया। कार्यक्रम में सबसे अच्छी बात यह रही कि अनेक अधिकारी कर्मचारियों ने अपने विभाग की जिम्मेदारी लेते हुए जय मीनेश आदिवासी विश्वविद्यालय के निर्माण में सहयोग देने के लिए आगे आए। कार्यक्रम में हाडोती मीणा आदिवासी समाज आदिवासी मीणा सामाजिक सुधार संघ के अध्यक्ष रामस्वरूप मीणा जेडीए जयपुर के अतिरिक्त कमिश्नर जुगल किशोर मीणा , समिति के सह निदेशक हरि नारायण मीणा, कोषाध्यक्ष हरि प्रकाश मीणा, सचिव दीनदयाल मीणा , रामनारायण मीणा, बंसी लाल मीणा, बूंदी की पूर्व उप जिला प्रमुख आशा मीणा, बूंदी जिला अध्यक्ष रामेश्वर मीणा समेत गणमान्य जन मौजूद रहे।

Category

Show more

Comments - 7